Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 19:12

कोलम्बो : आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के साथ शनिवार को खेले जा रहे पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के समक्ष जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा है।
तीन शुरुआती झटकों के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई थी। उसने महज 20 के योग पर चोटी के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने मिलकर श्रीलंकाई टीम को मुश्किलों से निकाला।
इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज और जीवन मेंडिस ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कुल योग में अभी नौ रन ही जुड़े थे कि तिलकरत्ने दिलशान को चार रन के निजी योग पर जहीर खान ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। पांचवें ओवर में 19 के कुल योग पर उपुल थरंगा भी चल दिए। वह आठ रन ही बना सके। जहीर की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विकेट के पीछे उनका कैच लपका।
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश चांडीमल तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इरफान पठान ने उन्हें पगबाधा आउट किया।
इसके बाद संगकारा और जयवर्धने ने चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। 30वें ओवर में जयवर्धने के रूप में श्रीलंका को चौथा झटका लगा।
जयवर्धने ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 79 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। रोहित शर्मा की गेंद पर वह पगबाधा आउट हुए।
जयवर्धने की जगह लेने आए मैथ्यूज ने संगकारा का अच्छा साथ निभाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। 182 के कुल योग पर संगकारा भी चलते बने। उन्होंने 95 गेंदों का सामना किया और 73 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए।
उस समय तक लग रहा था कि श्रीलंका की टीम 250 के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी लेकिन मैथ्यूज ने मेंडिस के साथ मिलकर न सिर्फ पारी को आगे बढ़ाया बल्कि उसके बाद बिना कोई विकेट गंवाए टीम का स्कोर 286 तक पहुंचा दिया।
मैथ्यूज ने 57 गेंदों पर 71 रनों की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। मेंडिस ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए और तीन चौके व एक छक्का लगाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 104 रनों की नाबाद साझेदारी की।
श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इस मैच के लिए श्रीलंकाई टीम में एक परिवर्तन किया गया है। बल्लेबाज लाहिरू थिरिमान्ने की जगह जीवन मेंडिस को श्रीलंका की अंतिम एकादश टीम में जगह मिली है।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। लेग स्पिनर राहुल शर्मा और तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव की जगह अंतिम एकादश टीम में जगह मिली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 19:12