Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 20:07

कोलंबो : भारत ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जीत लिया हो लेकिन इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि जहां तक अंतिम ओवरों में गेंदबाजी का सवाल है तो टीम को इस पर काम करना होगा।
कोलंबो वनडे में भारत को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला था जिसमें गंभीर ने 101 गेंद में 102 रन बनाकर टीम को पांच विकेट की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने अंतिम 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। आपको अंतिम 10 ओवर में विपक्षी टीम को 60 या 70 रन पर रोकना होगा। 95 रन काफी अधिक थे।’
गंभीर ने कहा कि अंत में एंजेलो मैथ्यूज और जीवन मेंडिस ने अंतिम 10 ओवर में काफी रन जुटाए जो अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर भारत को जीतना है तो उसके बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष तीन में से एक खिलाड़ी को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। गंभीर ने कहा, ‘भाग्य से मैंने यह भूमिका निभाई लेकिन एक खिलाड़ी को लंबी पारी खेलनी होगी ताकि अन्य खिलाड़ी उसके साथ योगदान दे सकें।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 20:07