भारत को जीत के लिए चाहिए 270 रन - Zee News हिंदी

भारत को जीत के लिए चाहिए 270 रन

ज़ी न्यूज ब्यूरो

विशाखापट्टनम: रवि रामपाल ने 10वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी खेलने का नया विश्व रिकार्ड बनाकर वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 9 विकेट पर 269 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

 

रामपाल ने 66 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए जिसमें छह चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने वाले रामपाल ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में अबुधाबी में बनाए गए नाबाद 73 रन के रिकार्ड को तोड़ा। रामपाल ने इसके साथ ही केमार रोच (नाबाद 24) के साथ 99 रन की अटूट साझेदारी की जो इन दोनों देशों के बीच 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

 

वेस्टइडीज का नौवां विकेट 36वें ओवर में गिरा था लेकिन आखिरी जोड़ी अंतिम 14 ओवर आसानी से खेल गई। वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के पांच विकेट 63 रन पर पवेलियन लौट गए और लग रहा था कि वह सस्ते में सिमट जाएगा लेकिन पहले सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स (78) ने उसकी उम्मीद जगाई और बाद में रामपाल और रोच ने सारे समीकरण बदल कर रख दिए। इन दोनों के अलावा कीरेन पोलार्ड ने 35 रन बनाए।

 

भारत की तरफ से उमेश यादव ने 38 रन देकर तीन जबकि आर विनय कुमार और रविंदर जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। ऑफ स्पिनर आर. अश्विन खासे महंगे साबित हुए। उन्होंने 74 रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में वीरेंद्र सहवाग का टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने के फैसले को सही साबित करने में देर नहीं लगाई। यादव ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एड्रियन बराथ को बाहर की तरफ स्विंग लेती गेंद पर विकेट कीपर पार्थिव पटेल को कैच देने के लिए मजबूर किया। 

First Published: Friday, December 2, 2011, 23:10

comments powered by Disqus