Last Updated: Friday, October 14, 2011, 12:24
हैदराबाद। शुक्रवार को राजीव गांधी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे।
भारतीय टीम को समय समय पर शुरुआती झटके लगते रहे। अब तक भारत ने पार्थिव पटेल (9), आजिंक्य रहाणे (15) गौतम गंभीर (32), विराट कोहली (37) और सुरेश रैना (61) के विकेट गंवाए हैं। पार्थिव स्टीवन फिन के हाथों रन आउट हुए। उन्होंने अपनी 10 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया।
पारी को संभालते हुए कोहली और गंभीर ने तीसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इससे पहले गंभीर ने रहाणे के साथ 35 रन जोड़े थे। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 17:57