Last Updated: Friday, July 26, 2013, 22:37
हरारे : भारत और जिंबाब्वे के बीच चल रही मौजूदा श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को अफ्रीकी देश में आम चुनाव के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है। यह मैच अब बुलावायो के क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में 31 जुलाई की जगह एक अगस्त को खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत और जिंबाब्वे के बीच चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को जिंबाब्वे में चुनाव के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है।’ पहले मैच में बुधवार को जिंबाब्वे को छह विकेट से हराकर भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे आज यहां खेला जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 18:23