Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 23:10
दुबई : भारत ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर बने हुए हैं। आईसीसी टी20 चैंपियनशिप तालिका में भारत के 119 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। इसमें श्रीलंका पहले और विश्व टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज दूसरे स्थान पर है।
श्रीलंका के 131 रेटिंग अंक हैं और वह कैरेबियाई टीम से सात अंक आगे है। बल्लेबाजों की सूची में कोहली 731 अंक के साथ छठे स्थान पर बने हुए है जबकि सुरेश रैना 719 अंक लेकर नौवें स्थान पर हैं। इस सूची में शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (13) और गौतम गंभीर (17) हैं।
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम तालिका में 794 अंक लेकर चोटी पर हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (792), श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (768) और आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन (767) का नंबर आता है। गेंदबाजों की सूची में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (16) शीर्ष 20 में शामिल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के सईद अजमल इस वर्ग में शीर्ष पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 23:10