भारत टीम वापसी करेगी: श्रीकांत - Zee News हिंदी

भारत टीम वापसी करेगी: श्रीकांत

चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के प्रमुख कृष्णामाचारी श्रीकांत को यकीन है कि भारतीय टीम मौजूदा एशिया कप में वापसी करेगी।

 

श्रीकांत ने आज यहां कहा, ‘हमें स्वीकार करना होगा कि क्रिकेट एक खेल है जिसमें उतार चढाव आते हैं । लेकिन मुझे यकीन है कि टीम वापसी करेगी।’ यहां एक कार्यक्रम से इतर श्रीकांत ने कहा कि बांग्लादेश में चल रहा चार देशों का एशिया कप भारतीय क्रिकेट के लिये काफी अहम है।

 

उन्होंने कहा, ‘यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है । भारतीय क्रिकेट के इतिहास में देखे तो हमने वापसी करके अच्छा प्रदर्शन किया है।’ यह पूछने पर कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराने से क्या भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का मूड बदल जायेगा, उन्होंने हां में जवाब दिया।

 

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर एशिया कप महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है । किसी भी मैच में मिली जीत से टीम का मनोबल बढता है । मुझे यकीन है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।’ भारत को कल श्रीलंका से पहला मैच खेलना है। उसके बाद टीम 16 मार्च को बांग्लादेश और 18 मार्च को पाकिस्तान से खेलेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 16:01

comments powered by Disqus