भारत टेस्ट श्रृंखला अपने नाम करेगी - Zee News हिंदी

भारत टेस्ट श्रृंखला अपने नाम करेगी

कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच में श्रृंखला अपने नाम कर लेगी।

 

गांगुली बंगाल की रणजी ट्राफी की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने तैयारियों के मौके पर कहा, ‘मैंने टेस्ट विकेट नहीं देखा है लेकिन उम्मीद है कि भारत के लिए यहां सकारात्मक परिणाम निकलेगा और वे श्रृंखला 3-0 से अपने नाम करेंगे।’

 

सभी की निगाहें सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वें शतक पर लगी हुई हैं, गांगुली ने कहा कि वह इस उपलब्धि को भी अपने नाम कर लेंगे। उन्होंने कहा, ‘उसने 15,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं इसलिए यह शतक भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 12, 2011, 19:12

comments powered by Disqus