भारत-द. अफ्रीका के क्रिकेट रिश्ते में दरार संभव!

भारत-द. अफ्रीका के क्रिकेट रिश्ते में दरार संभव!

जोहानिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) में सीईओ पद के प्रमुख दावेदार हारून लोर्गट की नियुक्ति से सीएसए और बीसीसीआई के बीच दरार पैदा हो सकती है। आईसीसी के इस पूर्व अधिकारी की नियुक्ति की भारतीय क्रिकेट बोर्ड विरोध भी कर रहा है।

सीएसए ने सीईओ पद के लिए जिन तीन उम्मीद्वारों को चुना है उनमें लोर्गट भी शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई का विरोध उनके खिलाफ जा सकता है। रिपोर्टों में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लोर्गट के सीएसए के सीईओ बनने की दशा में दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे से हटने की धमकी दी है। सीएसए के स्वतंत्र निदेशक नोर्मन एरेंडसे पहले इसकी पुष्टि कर चुके हैं।

लोर्गट जब आईसीसी के सीईओ थे तब बीसीसीआई के उनके साथ अच्छे रिश्ते नहीं रहे थे। बीसीसीआई का कोई भी अधिकारी इस पर खुलकर नहीं बोलना चाहता है लेकिन बोर्ड के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई चाहेगा कि लोगर्ट इस पद के लिए नहीं चुने जाएं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 17:20

comments powered by Disqus