Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 19:31
पोर्ट आफ स्पेन: सलामी बल्लेबाज कीरेन पावेल अगले महीने भारतीय दौरे पर आने वाली वेस्टइंडीज ‘ए’ टीम की एकदिवसीय मैचों में अगुवाई करेंगे जबकि प्रथम श्रेणी मैचों में यह भूमिका किर्क एडवर्डस निभाएंगे। एडवर्डस की अगुवाई में वेस्टइंडीज ए ने जून में श्रीलंका ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच ड्रा करवाया था जबकि सीमित ओवरों के दोनों मैच जीते थे।
उन्होंने कहा, ‘टीम का सबसे अनुभवी खिलाड़ी होने के कारण मैं जानता हूं कि मुझे मैदान के अंदर और बाहर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। हमने श्रीलंका ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि भारत ए के खिलाफ भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा।’
अब तक 15 टेस्ट और 19 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पावेल ने चोट से उबरकर वापसी की है। वह चैंपियन्स ट्राफी और पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाये थे लेकिन उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भाग लिया था। पावेल का मानना है कि भारत दौरा काफी कड़ा होगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं पहले भी भारत में खेला हूं। हम अच्छी और प्रतिस्पर्धी श्रृंखला की उम्मीद कर रहे हैं। हमने दौरे की अच्छी तैयारी की है और मैं वहां खेलने के लिये बेताब हूं।’
प्रथम श्रेणी मैच किर्क एडवर्डस (कप्तान), कीरेन पावेल, क्रैग ब्रेथवेट, जोनाथन कार्टर, शेल्डन काटरेल, मिगुएल कमिन्स, नरसिंह देवनारायण, असद फुदादीन, जामर हैमिल्टन, डेलोर्न जानसन, लियोन जानसन, निकिता मिलर, वीरासैमी पेरमल, शेन शिलिंगफोर्ड, चैडविक वालटन। सीमित ओवर मैच कीरेन पावेल (कप्तान), जोनाथन कार्टर, शेल्डन काटरेल, मिगुएल कमिन्स, नरसिंह देवनारायण, रोन्सफोर्ड बीटन, नकरूमा बोनर, किर्क एडवर्डस, लियोन जानसन, निकिता मिलर, वीरासैमी पेरमल, एशले नुर्स, आंद्रे रसेल, डेवोन थामस। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 19:31