Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 13:48

कराची : भारत दौरे के लिये पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम का चयन विवाद से परे नहीं रहा और चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में शाहिद अफरीदी को नहीं चुनकर कप्तान मिसबाह उल हक की मांग अनसुनी कर दी ।
चयनकर्ताओं पर सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों को चुनने का भी दबाव था लेकिन उन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही चुना । एक सूत्र ने कहा ,‘‘ वनडे टीम के कप्तान मिसबाह चाहते थे कि उमर अकमल की जगह अफरीदी टीम में हो लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका सुझाव खारिज कर दिया ।’’
उसने कहा ,‘‘ मिसबाह का कहना था कि अफरीदी मैच विनर है और खराब फार्म में रहने के बावजूद उनका अनुभव काफी मायने रखता है । इसके अलावा पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उनकी मौजूदगी से भारतीय टीम पर दबाव पड़ेगा ।’’ सूत्र ने कहा कि चयनकर्ता अगले विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम तैयार करने की कवायद में नये खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 13:48