भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम से पीटरसन बाहर

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम से पीटरसन बाहर

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम से पीटरसन बाहरलंदन : मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन को भारतीय दौरे के लिये इंग्लैंड की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खतरे में पड़ गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने नवंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये जो रूट और निक काम्पटन के रूप में दो नये चेहरे 16 सदस्यीय टीम में शामिल किये हैं। पीटरसन की जगह इयोन मोर्गन को लिया गया है जबकि मोंटी पनेसर भी वापसी करने में सफल रहे हैं। पीटरसन और ईसीबी के बीच हालांकि बातचीत जारी है। यह बल्लेबाज हालांकि अभी विश्व ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप में कमेंटेटर की भूमिका निभाने के लिये श्रीलंका में है। पिछले सप्ताह पीटरसन को केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया गया था लेकिन टीम का चयन कुछ दिन के लिये टाल दिये जाने के कारण लग रहा था कि उन्हें भारतीय दौरे के लिये टीम में जगह मिल जाएगी।

ईसीबी के प्रबंध निदेशक ह्यूज मौरिस ने कहा, केविन पीटरसन को जिन कारणों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट की टीम से बाहर किया गया था, उन मसलों को सुलझाने के लिये ईसीबी और इंग्लैंड टीम प्रबंधन की उनके साथ बैठक हुई थी। उन्होंने कहा, यह बातचीत निजी और गोपनीय है। अभी कुछ मसले सुलझाये जाने बाकी है और भारतीय दौरे के लिये केविन के नाम पर विचार नहीं किया गया। पीटरसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की आलोचना वाले संदेश विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को भेजे थे। इसके बाद से ही वह इंग्लैंड की टीम से बाहर हैं।

काम्पटन और रूट दोनों को भारतीय दौरे में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। दायें हाथ के 29 वर्षीय बल्लेबाज काम्पटन ने 2012 के इंग्लिश सत्र में सर्वाधिक 1494 रन बनाये थे। काम्पटन अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज डेनिस काम्पटन के पोते हैं। रूट पिछले 12 महीनों से इंग्लैंड लायन्स का हिस्सा है। इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने इस सत्र में यार्कशर की तरफ से 964 प्रथम श्रेणी रन बनाये जिनमें हैंपशर के खिलाफ 222 रन की पारी भी शामिल है। उन्हें सोमवार को क्रिकेट राइटर्स क्लब ने सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटर चुना था।

राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्योफ मिलर ने कहा, निक काम्पटन ने इस सत्र में समरसेट की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बड़े शतक बनाये और दिखाया कि उनमें उच्च स्तर पर खेलने के लिये संयम और तकनीक है। जो रूट ऐसा खिलाड़ी है जो काउंटी क्रिकेट में हर स्तर पर सफल रहा है। वह सीनियर टीम में चयन का हकदार था। बायें हाथ के स्पिनर पनेसर को भारतीय पिचों को ध्यान में रखकर ग्रीम स्वान की मदद के लिये टीम में चुना गया है। समित पटेल टीम में शामिल तीसरे स्पिनर हैं। जेम्स एंडरसन, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्राड, स्टीवन फिन और ग्राहम ओनियन्स के रूप में टीम में पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं।

टीम इस प्रकार है, एलिस्टेयर कुक (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनी बेयरस्टा, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्राड, निक काम्पटन, स्टीवन फिन, ग्राहम ओनियन्स, इयोन मोर्गन, मोंटी पनेसर, समित पटेल, मैट प्रायर, जो रूट, ग्रीम स्वान, जोनाथन ट्राट। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 19:04

comments powered by Disqus