Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 12:48

कराची : पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि वह भारत में आगामी एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर करेंगे। हफीज की यह टिप्पणी उस समय आई है जब इंग्लैंड के स्पिनरों मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान ने मुंबई में दूसरे टेस्ट में 19 विकेट चटकाकर भारत को 10 विकेट से मात दी थी।
पाकिस्तानी कप्तान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे तेज गेंदबाजों ने हमेशा भारत में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है और इस बार भी हमें उनसे काफी उम्मीद है।’ हफीज ने कहा कि उनके पास भी अच्छे स्पिनर हैं लेकिन वे एशियाई देशों के खिलाफ काफी सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि सईद अहमल और शाहिद अफरीदी विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं लेकिन एशियाई देशों के खिलाफ उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली है जितनी अन्य देशों के खिलाफ मिली है।’
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘इसका कारण यह है कि एशियाई टीमों के बल्लेबाज स्पिनरों को अच्छी तरह खेलते हैं। यही कारण है कि भारत का दौरा करने वाली टीमें उन्हें अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण से पछाड़ने की कोशिश करती हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 12:48