Last Updated: Friday, December 14, 2012, 12:24

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम की कामयाबी के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता। यही वजह है कि भारत दौरे पर टीम के साथ एक खेल मनोवैज्ञानिक भेजने का भी फैसला किया गया है।
पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा, ‘डॉ. मकबूल बाबरी टीम के साथ भारत दौरे पर जाएंगे क्योंकि यह दौरा काफी दबाव वाला होगा।’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का फोकस बनाए रखने और लंबे अर्से बाद भारत से द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने का दबाव कम करने के लिए खेल मनोवैज्ञानिक भेजने का फैसला किया गया है।
पाकिस्तानी टीम 22 दिसंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे पर दो टी-20 मैच और तीन वनडे खेलेगी। दोनों देशों के बीच 2007 के बाद से यह पहली द्विपक्षीय श्रृंखला है। पाकिस्तानी टीम अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे श्रृंखला खेलेगी। पीसीबी प्रमुख ने कहा कि बाबरी की मौजूदगी से टीम में चुने गए युवाओं को काफी मदद मिलेगी। उनके अलावा जुल्करनैन हैदर, अहमद शहजाद और उमर अकमल को भी वह सलाह देते रहे हैं।
अशरफ ने यह भी बताया कि पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक लाहौर में एक सप्ताह तक चलने वाले अनुकूलन शिविर में बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम चाहते थे कि इंजमाम टीम के साथ भारत जाए लेकिन श्रृंखला के लिए कुछ मीडिया संगठनों से उनके करार हैं।’ उन्होंने संकेत दिया कि इंजमाम टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जा सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 12:24