भारत दौरे पर वापसी कर सकते हैं पीटरसन

भारत दौरे पर वापसी कर सकते हैं पीटरसन

बर्मिंघम : इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिये टीम की घोषणा फिलहाल टाल दी है जिससे केविन पीटरसन की वापसी की संभावना प्रबल हुई है ।

इंग्लैंड के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज पीटरसन एसएमएस विवाद के बाद से टीम से बाहर है । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेडिंग्ले में पिछले महीने खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान उन पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को एसएमएस भेजने का आरोप है जिसमें इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान और कोच के बारे में अपमानजनक बातें कही गई थी ।

पीटरसन टी20 विश्व कप टीम में नहीं है जबकि दो साल पहले इंग्लैंड ने जब वेस्टइंडीज में यह खिताब जीता था तो वह मैन आफ द टूर्नामेंट थे । ऐसी अटकलें हैं कि नवंबर में चार टेस्ट के भारत दौरे के लिये भी उन्हें टीम में नहीं रखा जायेगा ।

ईसीबी की एक प्रवक्ता ने हालांकि आज कहा कि चयनकर्ता अभी तक टीम नहीं चुन सके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 13:00

comments powered by Disqus