भारत ने अंडर त्रिकोणीय सीरीज में आस्ट्रेलिया को हराया

भारत ने अंडर त्रिकोणीय सीरीज में आस्ट्रेलिया को हराया

भारत ने अंडर त्रिकोणीय सीरीज में आस्ट्रेलिया को हराया डार्विन (आस्ट्रेलिया): भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां मरारा ओवल में आलराउंड खेल का शानदार नजारा पेश करके त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 47 रन से हराया।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 19 रन के अंदर आस्ट्रेलिया के छह विकेट लेकर टीम को जीत दिलायी। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर विकेटकीपर बल्लेबाज अंकुश बैंस के 64 रन तथा कप्तान विजय जोल (46) और संजू सैमसन (34) के उपयोगी योगदान से 49 . 3 ओवर में 221 रन बनाये।

इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 47 . 1 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गयी। उसकी तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडरमाट ही कुछ संघर्ष कर पाये। उन्होंने 50 रन बनाये। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये। इससे पहले सलामी बल्लेबाज बैंस ने 100 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि जोल की 63 गेंद की पारी में छह चौके शामिल हैं।

भारतीय बल्लेबाजों को डार्विन की उपमहाद्वीप जैसी परिस्थितियों में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई लेकिन 39वें ओवर में बैंस के आउट होने के बाद भारत ने लगातार विकेट गंवाये। लगातार दूसरे मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में दबाव बनाया। उन्होंने आखिरी दस ओवर में सात विकेट लिये।

उसकी तरफ से कैम वेलेंटे और गाबे बेल ने तीन-तीन जबकि मैथ्यू कैली और मैट फोटिया ने दो-दो विकेट लिये। भारत अभी अंडर-19 आईसीसी विश्व कप का चैंपियन है। उसने पिछले साल टाउन्सविले में खेले गये फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था। भारत का अगला मैच चार जुलाई को मरारा ओवल में ही न्यूजीलैंड से होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 19:09

comments powered by Disqus