भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया - Zee News हिंदी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया



राकिंघम : भारतीय महिला टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे हॉकी टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर श्रृंखला में बराबरी कर ली।

 

पहले मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3- 2 से हराया था। चार मैचों की श्रृंखला अब 1­-1 से बराबर है। भारत के लिए सौंदर्या यांडाला (41वां मिनट) और वंदना कटारा (64वां) ने गोल किए जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल एमी ने दागा। तीसरा टेस्ट सोमवार को पर्थ से 70 किलोमीटर दूर मुंडुरा में होगा।

 

भारतीय डिफेंडरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कई हमलों को नाकाम किया। दूसरे हॉफ में भारतीयों ने आस्ट्रेलियाई गोल पर कई हमले बोले। सौंदर्या ने पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। इसके बाद वंदना ने 64वें मिनट में भारत का पांचवां और आखिरी पेनल्टी कॉर्नर गोल में तब्दील कर दिया।
भारतीय कोच सी आर कुमार ने जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, अप्रैल में मेरे कोच बनने के बाद से यह सर्वश्रेष्ठ जीत । मैं इसका श्रेय डिफेंस और मिडफील्ड को दूंगा। हम कुछ मौके नहीं गंवाते तो बड़े अंतर से मैच जीत सकते । भारतीयों ने पांच में से दो पेनल्टी कॉर्नर भुनाये लेकिन कोच संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कहा,  इसे संतोषजनक नहीं कहा जायेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि यह अच्छा प्रदर्शन है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 19:13

comments powered by Disqus