Last Updated: Friday, February 3, 2012, 03:44
(ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी) मेलबर्न : टीम इंडिया की शानदार फिल्डिंग और गंभीर व विराट की मजबूत बल्लेबाजी से मेलबर्न के मैदान पर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में आठ विकेट से मात दे दी।
आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने गौतम गम्भीर (नाबाद 56), विराट कोहली (31) और वीरेंद्र सहवाग (23) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत 19.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया की यह पहली जीत है। विदेशी जमीन पर भारत को 16 मैच के बाद यह कामयाबी मिली है।
महेंद्र सिंह धोनी अपने युवा साथियों के सराहनीय प्रदर्शन के दम पर आखिरकार आस्ट्रेलिया दौरे मेंजीत का खाता खोलने में सफल रहे। आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम नेमेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबले में खुदको खेल के हर विभाग में अव्वल साबित करते हुए आस्ट्रेलिया को हराया।
आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने गौतम गंभीर (नाबाद 56), विराट कोहली (31) और वीरेंद्र सहवाग (23) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत 19.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान परहासिल कर लिया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 21 रनों पर नाबाद लौटे। कप्तानने मैच के बाद माना कि क्षेत्ररक्षण के लिहाज से यह उनकी अब तक की सबसेअच्छी टीम है। कप्तान की इस तारीफ का कारण यह था कि भारतीय खिलाड़ियों नेकुल चार रन आउट किए और कुछ शानदार कैच लपके।
रवींद्र जडेजा नेअकेले दो रन आउट किए और एक विकेट हासिल किया। इस प्रदर्शन की बदौलत जडेजाको मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऐसा करते हुए जडेजा ने शनिवार को होने वालीआईपीएल-5 की नीलामी के लिए खुद को सबसे अधिक अपेक्षित खिलाड़ी बनाए रखा। इसतरह 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के मौके पर सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच केसाथ शुरू हुए आस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की।उसे इससे पहले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से हार मिली थी।
सिडनीके ओलंपिक स्टेडियम में गत बुधवार को खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मैच मेंआस्ट्रेलिया ने 31 रनों से जीत हासिल की थी। इस तरह दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही।अब धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम कोपांच फरवरी से त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा लेना है, जिसमेंश्रीलंका और आस्ट्रेलिया की टीमें भी शिरकत करेंगी। भारत का पहला मैच पांचफरवरी को ही आस्ट्रेलिया के साथ होना है। इस मैच में भारतीय टीम नेहर लिहाज से मेजबान टीम को दोयम साबित किया। गेंदबाजी के दौरान जहां उसनेआस्ट्रेलिया को 131 रनों पर सीमित किया वहीं बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी सेलक्ष्य हासिल कर लिया।
मेजबान टीम द्वारा दिए गए 132 रनों केलक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की और गम्भीर तथा सहवाग नेपहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 43 रन जोड़े। सहवाग ने 16 गेंदों पर दोचौके और एक 104 मीटर लम्बा छक्का लगाकर टीम का इरादा जता दिया।
सहवागके आउट होने के बाद गंभीर लय में आए और कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिएनिर्णायक 54 रन जोड़े। कोहली ने अपनी 24 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए।उनका विकेट 97 रन के कुल योग पर गिरा। इसके बाद धोनी खुद बल्लेबाजीके लिए आए और गंभीर के साथ टीम को विजय दिलाकर ही लौटे। गंभीर ने धोनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। गंभीर ने 60 गेंदों की पारी मेंचार चौके लगाए जबकि धौनी ने 18 गेंदों पर दो चौके जड़े। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम 19.4 ओवरों में 131 रनबनाकर पवेलियन लौट गई। इसमें सलामी बल्लेबाज एरान फिंच के सबसे अधिक 36 रनशामिल थे।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 32 रनजोड़े। वेड ने अपनी 29 गेंदों की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। फिंचने 23 गेंदों पर छह चौके लगाए। मेजबान टीम ने 15 ओवरों की समाप्तितक पांच विकेट पर 100 रन बनाए थे। अगले पांच ओवरों में वह सिर्फ 31 रन जोड़सकी जबकि इस दौरान उसने पांच विकेट गंवा दिए।
भारतीय खिलाड़ियोंने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए चार खिलाड़ियों को रन आउट किया। इनमें सेदो रन आउट रवींद्र जडेजा, एक-एक रैना और रोहित शर्मा के नाम रहा। दो रन आउटऔर एक विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर सीमित करने के लिए जडेजा कोमैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत की ओर से राहुल शर्मा और प्रवीण कुमारने दो-दो सफलता हासिल की जबकि विनय कुमार और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर (8), मार्श (0), कप्तान जॉर्ज बैले (3) ने निराश किया, जबकि डेविडहसी ने 24 रन जोड़े। मिशेल मार्श ने 13 रन बनाए जबकि ब्रेट ली छह रन बनाकर नाबाद लौटे। पुछल्ले बल्लेबाजों में क्लिंट मैके (0), ब्रैड हॉग (4) और जेवियर डोर्थी (1) कुछ खास नहीं कर सके। फिंच, बैले, डोर्थी और वेडरन आउट हुए।
First Published: Saturday, February 4, 2012, 15:04