`भारत-पाक के बीच शांति दूत बनें तेंदुलकर`

`भारत-पाक के बीच शांति दूत बनें तेंदुलकर`

`भारत-पाक के बीच शांति दूत बनें तेंदुलकर` लंदन : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम चाहते हैं कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दोनों पड़ोसी देशों के लिये शांति दूत बनें। तेंदुलकर के बुधवार को 40वें जन्मदिन से अकरम ने इस स्टार बल्लेबाज से दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में मदद करने की अपील की।

अकरम ने कहा कि पाकिस्तान के लोग उन्हें आइकन, महान क्रिकेटर और महान बल्लेबाज के रूप में देखते हैं। भारत और दुनिया में उनका जितना सम्मान होता है पाकिस्तान के लोग भी उनका उतना ही आदर करते हैं। उन्होंने एक रेडियो के विशेष कार्यक्रम ‘सचिन एट 40’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह सुपरस्टार है लेकिन कम बात करता है। वह सच्चा आदर्श है और वह दूत के रूप में इन दोनों देशों के बीच काफी मददगार और उपयोगी हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 22:04

comments powered by Disqus