भारत-पाक क्रिकेट संबंध होंगे बहाल, विरोध के भी उठे स्वर

भारत-पाक क्रिकेट संबंध होंगे बहाल, विरोध के भी उठे स्वर

भारत-पाक क्रिकेट संबंध होंगे बहाल, विरोध के भी उठे स्वरनई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच पांच वर्षो के बाद एक बार फिर द्विपक्षीय श्रृंखला का रोमांच देखने को मिलेगा। दोनों टीमों के बीच दिसम्बर-जनवरी में तीन एकदिवसीय और दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

हालांकि इस घोषणा के साथ ही इस श्रृंखला के विरोध में आवाजें भी उठने लगी हैं। भारतीय टीम इंग्लिश क्रिकेट टीम के साथ अपने घर में नवम्बर-दिसम्बर में टेस्ट और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक संक्षिप्त श्रृंखला खेलने के समझौते पर पहुंच गए हैं।

बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक के बाद बोर्ड के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे जबकि बेंगलुरू और अहमदाबाद ट्वेंटी-20 मैचों की मेजबानी करेंगे।

जब इंग्लिश टीम नवम्बर-दिसम्बर में चार टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेलकर क्रिसमस के मौके पर स्वदेश लौटगी, उस दौरान खाली समय में भारत और पाकिस्तान के बीच यह श्रृंखला खेली जाएगी।

इसके बाद इंग्लिश टीम भारत के साथ जनवरी में पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

शुक्ला ने कहा, पीसीबी क्रिकेट सम्बंध बहाल करने के लिए लगातार हमसे कह रहा था और हम इससे सहमत हो गए हैं। जनता देश दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच देखना चाहती है।

दोनों देशों के बीच श्रृंखला आरम्भ करने के लिए भारत सरकार की अनुमति के बारे में पूछे जाने पर शुक्ला ने कहा, मैंने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम से बात की है। उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और न ही विदेश मंत्रालय को। कारगिल युद्ध तथा 1965 और 1971 के युद्ध के बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था।

इससे पहले, दोनों देशों के बीच अंतिम बार वर्ष 2007-08 में द्विपक्षीय श्रृंखला आयोजित की गई थी। यह श्रृंखला भारत में आयोजित की गई थी। इसके बाद भारतीय टीम को वर्ष 2009 में पाकिस्तान दौरे पर जाना था लेकिन 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई में हुए आंतकवादी हमले के बाद यह दौरा रद्द कर दिया गया था।

बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले ने कार्य समिति की बैठक के बाद सोमवार को बयान जारी कर कहा, दिसम्बर 2012-जनवरी 2013 में एक संक्षिप्त श्रृंखला अयोजित कर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इसमें आमंत्रित करके पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सम्बंधों को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है। इसकी रूपरेखा पर कार्य शीघ्र किया जाएगा।

बीसीसीआई की इस घोषणा पर पीसीबी के अध्यक्ष जाका अशरफ ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है।

अशरफ ने कहा, यह निश्चित रूप से व्यापार की दृष्टि से अच्छी खबर है। सियालकोट स्टालियंस को आमंत्रित किया गया था। यह पहला कदम था। यह अच्छा है कि दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर एक साथ खेलेंगे।

वर्ष 2008 के बाद से दोनों टीमें विश्व कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप के अंतर्गत आमने-सामने हो चुकी हैं।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला आयोजित करने को लेकर इस वर्ष बीसीसीआई के अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन और पीसीबी के अध्यक्ष जाका अशरफ के बीच कई बार चर्चा हो चुकी है।

इस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद 'लिटिल मास्टर' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला शुरू किए जाने पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा है कि ऐसे में जबकि मुम्बई हमले की जांच जारी है और पाकिस्तान इसमें सहयोग नहीं कर रहा है, श्रृंखला आरम्भ करने और क्रिकेट सम्बंध बहाल करने की क्या आवश्यकता थी।

गावस्कर ने कहा, मेरी पहली प्रतिक्रिया यह है कि खिलाड़ियों को इंग्लैंड श्रृंखला के बीच में विश्राम मिलना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा, भारत इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के साथ खेल रहा है और उसी समय पाकिस्तान भी भारत का दौरा करेगा तो खिलाड़ियों को सांस लेने तक की फुरसत नहीं मिलेगी। खिलाड़ियों को अपनी चोटों से उबरने और बेहतर प्रदर्शन के लिए समय नहीं मिल पाएगा।

गावस्कर ने कहा कि जब मुम्बई हमले के दोषियों को सजा नहीं दी गई है तो ऐसे में क्रिकेट सम्बंध बहाल करने का क्या मतलब है।

उन्होंने कहा, एक मुम्बईकर होने के नाते मैं कहूंगा कि जब दूसरी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है तो इसकी जल्दबाजी क्यों है। जब आपको कुछ हाथ लगे तब आप इसे बहाल कीजिए।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने हाल में पाकिस्तान की घेरलू ट्वेंटी-20 चैम्पियन टीम स्टालियंस को इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 23:05

comments powered by Disqus