Last Updated: Friday, August 26, 2011, 05:27
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की अंडर-23 टीमों के बीच अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली दो मैचों की फुटबाल सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. व्यवसायिक साझीदार टचस्काई स्पोर्ट्स के आग्रह पर यह फैसला लिया गया है. इस निर्णय को काफी हैरानी भरा बताया जा रहा है.
लाहौर में पाकिस्तान फुटबाल महासंघ, पीएफएफ के प्रबंधन निदेशक सरदार नावेद ने कहा कि तीन और नौ सितंबर को डर्बी और ग्लास्गो में खेले जाने वाले दो मैच स्थगित कर दिए गए हैं. ऐसा टचस्काई स्पोर्ट्स द्वारा दोनों, भारत और पाकिस्तान के फुटबाल महासंघों को भेजे गए ई-मेल के बाद किया गया है. नावेद ने बताया कि व्यवसायिक साझीदार टचस्काई ने कहा कि तीन युवा पाकिस्तानी लड़कों के परिवारों ने इस सीरीज को स्थगित करने का आग्रह किया है.
बर्मिंघम में हुए दंगों के दौरान ये तीन युवा पाकिस्तानी मारे गए थे और पहला मैच इन्हीं को समर्पित किया जाना था.
उन्होंने कहा, 'टचस्काई स्पोर्ट्स ने पाकिस्तान और भारतीय महासंघ को बताया कि इन तीन युवाओं के परिवारों ने कहा कि वे तब तक इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकते जब तक 40 दिन का शोक समय खत्म नहीं हो जाता. इसलिए सीरीज को स्थगित किया जा रहा है और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.' भारतीय फुटबाल महासंघ से संपर्क किया गया है जो इससे काफी निराश और हताश है. पाकिस्तान भी इससे काफी निराश है. दोनों महासंघों के अध्यक्ष अब आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे.
नई दिल्ली में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि दौरा भविष्य की अगली तारीख तय किए जाने तक स्थगित कर दिया गया है, हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी.इस सीरीज को स्थगित करने का फैसला पीएफएफ के सीरीज के लिए कप्तान घोषित करने के कुछ घंटों बाद आया है.
अधिकारी ने कहा, 'फिलहाल दौरा स्थगित हो गया है. हम कल या एक दिन बाद इसकी घोषणा करेंगे.' पाकिस्तानी टीम कल इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली थी जबकि भारतीय टीम को 27 अगस्त को रवाना होना था. भारतीय टीम पिछले एक हफ्ते से नई दिल्ली में ट्रेनिंग कर रही है.
First Published: Friday, August 26, 2011, 10:57