भारत-पाक मैच: भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा फार्म

भारत-पाक मैच: भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा फार्म

भारत-पाक मैच: भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा फार्म कोलकाता : पहले वनडे में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हुए भारतीय बल्लेबाजों को श्रृंखला में बराबरी के लिये गुरुवार को दूसरे क्रिकेट मैच में हर हालत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जुनैद खान ने 43 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए भारतीय बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी। पाकिस्तान ने चेन्नई में खेला गया पहला मैच छह विकेट से जीता ।

भारत के शीर्ष पांच बल्लेबाज तो दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके । कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 113 रन नहीं बनाते तो भारत की स्थिति और शर्मनाक होती । तीन मैचों की श्रृंखला में भारत 0-1 से पीछे है ।

कल हारने पर भारत एक पखवाड़े के भीतर दूसरी श्रृंखला हार जायेगा । इंग्लैंड ने हाल ही में 28 बरस बाद भारत में पहली टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती है । ईडन गार्डन पर पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा भारी रहा है और भारत पर अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव भी है ।

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर फार्म में नहीं है। सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद सहवाग पर जिम्मेदारी और बढ गई है । उन्होंने 2012 में 10 मैचों में 217 रन बनाये । श्रीलंका के खिलाफ 96 रन को छोड़कर वह कोई उल्लेखनीय पारी नहीं खेल सके ।

टी-20 श्रृंखला नहीं खेलने वाले सहवाग एक दिवसीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ हैं लिहाजा उनका फार्म में लौटना बहुत जरूरी है । धोनी ने सहवाग से ही पारी की शुरूआत कराने के संकेत देते हुए कहा कि सहवाग जैसे सीनियर खिलाड़ी जब टीम में होते हैं और श्रृंखला के लिये खास तौर पर उनका चयन होता है तो उनका साथ देना चाहिये । विराट कोहली का खराब फार्म भी भारत की चिंता का विषय बना हुआ है । चेन्नई में कोहली के पैर में चोट लग गई थी और उनका खेलना संदिग्ध है ।

दूसरे टी-20 मैच में 36 गेंद में 72 रन बनाने वाले युवराज सिंह को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पा रहा है ।

कप्तान ने अपने सितारा बल्लेबाजी क्रम का बचाव करते हुए कहा कि शीषर्क्रम के सभी बल्लेबाज बोल्ड हुए जिसके मायने हैं कि गेंदबाजी अच्छी थी । हमारे शीषर्क्रम की क्षमता पर सवाल नहीं उठाये जा सकते ।

उन्होंने कहा कि शुरूआत में गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिली और उन्होंने सही दिशा में गेंदबाजी भी की । प्रतिभाशाली बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कल कोहली के अनफिट रहने पर मौका मिल सकता है । धोनी भले ही इंग्लैंड से मिली हार को लेकर आलोचना झेल रहे हों लेकिन उन्होंने इससे विचलित हुए बिना नाबाद शतक जमाकर भारत को संकट से निकाला । (एजेंरी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 13:34

comments powered by Disqus