भारत-पाक वनडे: फिट कोहली ने नेट सत्र में जमकर बहाया पसीना--India vs Pakistan: A fit Kohli practices hard at net session

भारत-पाक वनडे: फिट कोहली ने नेट सत्र में जमकर बहाया पसीना

भारत-पाक वनडे: फिट कोहली ने नेट सत्र में जमकर बहाया पसीना कोलकाता : पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में पहले वनडे के दौरान पैर में चोट लगा बैठे बल्लेबाज विराट कोहली आज नेट पर अभ्यास के दौरान फिट दिखे और भारत के दो घंटे के नेट सत्र के दौरान उन्हें हल्का अभ्यास करते देखा गया।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कहा कि कोहली कल दूसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कोहली को भारतीय गेंदबाजी के दौरान 41वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए पैर में चोट लग गई थी। उनका टखना मुड़ गया था जिसके बाहर वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए।

भारतीय बल्लेबाजों ने नेट पर अपने क्रम के अनुसार अभ्यास किया जबकि क्षेत्ररक्षक कोच ट्रैवर पैनी ने उछाल लेती गेंदों के साथ उनकी परीक्षा ली।

आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी जमकर पसीना बहाया जिससे संकेत मिले कि उन्हें खराब फार्म से जूझ रहे रोहित शर्मा की जगह मौका मिल सकता है। रोहित ने एक वनडे और तीन टी20 की अपनी पिछली चार पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं।

इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि फार्म में चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मौका मिल सकता है लेकिन कोहली फिट लग रहे हैं और यह देखना होगा कि इस युवा बल्लेबाजों को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं। इस बीच मौसम विभाग ने हल्की बौछार की भविष्वाणी की है लेकिन दोपहर और शाम को मौसम साफ रहेगा।

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 23:52

comments powered by Disqus