Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 22:51
कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और मोइन खान ने आज आईसीसी से भारत और पाकिस्तान की श्रृंखला को विशेष दर्जा देने का आग्रह किया। लतीफ ने कहा, ‘इस अल्पकालिक श्रृंखला को मिल रहा समर्थन और बेंगलुरु में खेले गए पहले टी-20 मैच में लोगों का उत्साह साफ संकेत है कि आईसीसी को भारत-पाक मैचों को विशेष दर्जा देने की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘आईसीसी को दोनों बोर्ड को विश्वास में लेकर भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारत पाक-श्रृंखला के लिए स्थान खाली रखना चाहिए। केवल इसी तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते राजनीतिक परिस्थितियों से प्रभावित नहीं होंगे।’ मोइन ने कहा कि भारत-पाक मैच एशेज से भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान जब एक दूसरे से खेलते हैं तो दुनिया भर में काफी दिलचस्पी रहती है। आईसीसी के लिए इस तरह की श्रृंखला को विशेष दर्जा देने के लिए यह पर्याप्त कारण है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 22:51