Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 12:00

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने भारत पाक क्रिकेट श्रृंखला रद्द करने की भारतीय जनता पार्टी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही होंगे ।
आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि दौरा रद्द करने का सवाल ही पैदा नहीं होता । सारी तैयारियां हो चुकी हैं । राजनीति को खेलों से अलग रखना चाहिये और यह दौरा होगा । भाजपा ने कल संसद में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर आरोप लगाया था कि मुंबई पर आतंकी हमले की तुलना बाबरी मस्जिद विध्वंस से करने वाले पाकिस्तानी गृहमंत्री रहमान मलिक के सामने वह मूक बने रहे ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने भारत पाक क्रिकेट श्रृंखला रद्द करने की भी मांग की है । भारत और पाकिस्तान को 25 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला में दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 12:00