Last Updated: Friday, September 9, 2011, 12:08
ओरडोस (चीन ): एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण का फाइनल चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा. शुक्रवार को जापान पर मलेशिया की जीत के साथ भारत के फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया. भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान को 2-2 से बराबरी पर रोक लिया था.
भारत को बराबरी पर रोकने के साथ पाकिस्तान की टीम कुल 10 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन 9 अंकों के साथ भारत को जापान और मलेशिया के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम का इंतजार करना था.
मलेशिया ने मध्यांतर तक 0-2 से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की. इस हार के साथ जापान के सात अंक रह गए. मलेशिया पर जीत की सूरत में वह 10 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाता. अब जापान और मलेशिया की टीमें कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह और दानिश मुज्तबा ने गोल किए जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वकास और मोहम्मद इरफान ने गोल किए. मध्यांतर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं. रुपिंदर ने 42 मिनट में गोल किया जबकि दानिश ने 53वें मिनट में बराबरी का गोल किया. पाकिस्तान ने 42वें और 40वें मिनट में गोल किया था.
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक नहीं हारी है. उसने अपने पहले मुकाबले में चीन को 5-0 से हराया था. इसके बाद उसे जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. तीसरे मुकाबले में भारत ने कोरिया को 5-3 से हराया लेकिन मलेशिया के खिलाफ उसने 2-2 से ड्रॉ खेला था.
First Published: Friday, September 9, 2011, 17:38