भारत में 7 साल के बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा पाकिस्तान--Pakistan to tour India for a bilateral hockey series after 7 years

भारत में 7 साल के बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा पाकिस्तान

भारत में 7 साल के बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा पाकिस्तानलाहौर : पाकिस्तान हाकी टीम नयी दिल्ली से स्वीकृति मिलने के बाद अगले महीने पांच मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी। दक्षिण एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच लगभग सात साल में यह पहली द्विपक्षीय श्रृंखला होगी। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। इस दौरे से दोनों देशों के बीच खेल संबंध सुधरने की उम्मीद है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पांच साल बाद पिछले साल दिसंबर में भारत का दौरा किया था।

भारत ने 2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सभी तरह से खेल संबंध निलंबित कर दिए थे। इन हमलों का आरोप पाकिस्तान में शरण लेने वाले आतंकी संगठनों पर लगा था और इसमें 166 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान हाकी महासंघ और हाकी इंडिया के अधिकारियों ने दौरे को अंतिम रूप देने के बाद पिछले हफ्ते मलेशिया में एशियाई हाकी महासंघ की बैठक के इतर मुलाकात की थी। पीएचएफ सचिव आसिफ बाजवा ने इस श्रृंखला को बड़ा कदम करार दिया।

बाजवा ने कहा, ‘‘इससे दोनों देशों में हाकी को मदद मिलेगी और दोनों देशों के प्रशंसकों को रोमांचक हाकी देखने का अच्छा मौका मिलेगा।’’ पाकिस्तान अगले महीने पांच से 15 अप्रैल के बीच रांची, लखनउ, दिल्ली, मोहाली और जालंधर में खेलेगा। बाजवा ने बताया कि इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और 23 अप्रैल से लाहौर, फैसलाबाद, कराची और सियालकोट में पांच मैच खेलेगी। इन दोनों टीमों को नौ से 16 मार्च तक मलेशिया के इपोह में होने वाले अजलन शाह हाकी टूर्नामेंट में भी एक दूसरे से भिड़ना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 10:21

comments powered by Disqus