भारत में आने को बेताब फॉर्मूला वन ड्राइवर - Zee News हिंदी

भारत में आने को बेताब फॉर्मूला वन ड्राइवर





नई दिल्ली : भारत अब फार्मूला वन सर्किट में काफी लोकप्रिय हो रहा है और ऐसा सिर्फ रेसिंग कैलेंडर में नया स्थल बनने के लिए ही नहीं बल्कि ताजमहल, बटर चिकन और देश के क्रिकेटरों की वजह से भी हुआ है।

 

इस खेल के शीर्ष ड्राइवर और तकनीकी अधिकारी देश की संस्कृति, खान-पान और इसके लोगों से मिलने को लेकर उत्साहित हैं। एक तरफ जहां मर्सीडिज के ड्राइवर निको रूसर्ब ने ऐतिहासिक आगरा के ताजमहल की यात्रा की योजना बना ली है तो वहीं सौबर्स के कामुई कोबायाशी अपने पसंदीदा बटर चिकन का स्वाद चखने का इंतजार नहीं कर सकते। फॉर्मूला वन के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर ने भी भारत के बारे में काफी कुछ सुना है और इस देश की संस्कृति का अनुभव करने को बेताब हैं।

 

रेड बुल रेसिंग टीम के ऑस्ट्रेलिया के मार्क बेबर जानते हैं कि भारत में कुछ शानदार क्रिकेटर हैं और वह चाहते हैं कि निकट भविष्य में उनके देश की टीम विश्व चैम्पियन भारत को हरा दे। भारत में होने वाली फॉर्मूला वन के लिए एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और शीर्ष ड्राइवरों ने इस देश पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। रेड बुल के दो बार के युवा चैम्पियन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल और वेबर भले ही ड्राइवर्स और कस्ट्रक्टर्स चैम्पियनशिप हासिल कर चुके हैं लेकिन वे बची हुई रेस को गंभीरता से ले रहे हैं।


 

वेटल ने कहा, अभी तक मुझे यह पता है कि ट्रैक 5.14 किमी का है जो स्लो कॉर्नर और हाई स्पीड स्ट्रेट है। मोंजा के बाद हमें यह दूसरा सबसे तेज औसत स्पीड का ट्रैक होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि हम ट्रैक 235 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से लैप खत्म करेंगे जिसमें ओवरटेक करने के कई बढ़िया मौके होंगे। मैं भारत आने को बेताब हूं । जब मैं नए ट्रैक पर जाता हूं तो इसी तरह उत्साहित होता हूं। मार्क वेबर ने कहा कि मौसम भी चुनौतीपूर्ण होगा।

 

उन्होंने कहा, मैं इससे पहले भारत नहीं आया हूं। भारत में कुछ शानदार क्रिकेटर हैं और क्रिकेट वहां सबसे लोकप्रिय खेल है और मैं वहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को खेलते देखना चाहूंगा। स्थानीय टीम सहारा फोर्स इंडिया के सबसे निकट प्रतिद्वंद्वी सौबर के ड्राइवर कामुई काबायाशी ने कहा, मैं पहली बार भारत जाउंगा। हर कोई कह रहा है कि खान-पान में सावधानी बरतना। एक तरह से मैं अपने पेट के बारे में चिंतित हूं लेकिन बटर चिकन मेरा पसंदीदा खाना है और मैं इसे वहीं खाना चाहता हूं जहां से आया है।  महान ड्राइवर शूमाकर संन्यास के बाद वापसी कर रहे हैं, उन्होंने कहा, अगली रेस के लिये मैं भारत जा रहा हूं । जहां के बारे में काफी लोग मुझे बता चुके हैं। मैं नई संस्कृति का अनुभव करना चाहता हूं । (एजेंसी) 


First Published: Saturday, October 22, 2011, 18:52

comments powered by Disqus