Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 15:36

मेलबर्न : भारत में विकेट भले ही स्पिनरों के ऐशगाह हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल का मानना है कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में तेज गेंदबाज उनकी टीम के लिए जीत की कुंजी साबित होंगे। अपने स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने भारत को उसकी धरती पर हराया। सिडल का हालांकि मानना है कि हर टीम को अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘भारत पर आक्रमण का सही तरीका अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना है। हमने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर सालों से टेस्ट मैच जीते हैं और मुझे लगता है कि भारत में भी तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी।’ उन्होंने ‘द ऐज’ से कहा, ‘नाथन लियोन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। दबाव में वह और भी अच्छा प्रदर्शन करता है।’ सिडल ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम 20 विकेट लेने में कामयाब होंगे। हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज है जिनका साथ देने के लिये स्पिनर भी हैं।’
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार टेस्ट श्रृंखला 2004 में जीती थी। सिडल ने कहा कि दोबारा जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहला टेस्ट चेन्नई में 22 फरवरी से शुरू होगा। सिडल ने कहा, ‘यह नई टीम है और हमें उम्मीद है कि हम अपना दबदबा कायम करने में कामयाब होंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 15:36