Last Updated: Thursday, August 25, 2011, 04:50
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे भारत के पहले फार्मूला वन गां प्री के सह आयोजक बनने के साथ ही मर्सिडीज बेंज अगले वर्ष ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट पर एक ड्राइविंग अकादमी स्थापित करेगी.
विश्व की प्रमुख कार निर्माता कम्पनी ने इंडियन फार्मूला वन ग्रां पी के आयोजक जोपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के साथ यह अकादमी खोलेने का जिम्मा उठाया है. इस कम्पनी का यह अमेरिका, जर्मनी और चीन के बाद चौथी ड्राइविंग अकादमी होगी.
मर्सिडीज बेंज कंपनी एफ-1 सर्किट में पहले से सक्रिय रही है. यह अकादमी भारत में मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की जा रही है. बुद्ध सर्किट पर 30 अक्टूबर को पहली बार इंडियन ग्रां पी का आयोजन होने जा रहा है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर होनेग ने कहा कि यह अकादमी जनवरी 2012 में काम करना शुरू कर देगी. इस सम्बंध में इस वर्ष नबम्बर तक रुप-रेखा तैयार कर ली जाएगी.
उन्होंने कहा कि शुरुआत में अकादमी में दो तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. अकादमी चलाने वालों का मुख्य मकसद चालकों को कार चलाना सिखाना होगा और इसके बाद उन्हें इस सर्किट पर कार चलाने के लिए प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
वर्तमान में मर्सिडीज-बेंज एफ-1 सर्किट में सक्रिय तीन टीमों-फोर्स इंडिया, मैक्लॉरेन और अपनी स्वामित्व वाली मर्सिडीज टीम को इंजन मुहैया कराती है. फोर्स इंडिया भारतीय उद्दोगपति विजय माल्या की टीम है.
First Published: Friday, August 26, 2011, 17:48