Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 18:41

नई दिल्ली : मारिया शारापोवा-एक ऐसा नाम है, जिसके साथ टेनिस और ग्लैमर बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। पहली बार भारत आईं शारापोवा ने दक्षिण भारत के लोकप्रिय व्यंजन डोसा के प्रति अपने प्रेम को सार्वजनिक किया है। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी छह फुट दो इंच लम्बी शारापोवा ने यह भी माना कि एक अरब से अधिक लोगों के इस देश में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं।
शारापोवा आईं तो हैं एक प्रचार कार्यक्रम में लेकिन वह डोसा के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करना नहीं भूलीं। उनके लिए डोसा एक ऐसा व्यंजन है, जिसमें चावल का सर्वोत्तम उपयोग होता है।
शारापोवा ने कहा,‘यहां आकर काफी अच्छा लगा। मैंने यहां आने में देर कर दी। मेरे यहां कई प्रशंसक हैं और यहां हार्दिक स्वागत पाकर मैं खुश हूं। यह साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि खाली समय का फायदा उठाकर मैं यहां आ सकी।’
शारापोवा ने कहा कि भारत आने के बाद उन्होंने सबसे पहले कोई भारतीय व्यंजन का स्वाद लेना चाहा और होटल के मुख्य खानासामा ने उन्हें डोसा खिलाया जो लाजवाब था।
बकौल शारापोवा,‘मैं भारतीय व्यंजन का लुत्फ लेना चाहती थी और शेफ ने मुझे डोसा खिलाया। यह शानदार व्यंजन है। मैं इस भारतीय व्यंजन का लुत्फ लेना चाहती थी। इस शहर में काफी उत्साह और ऊर्जा है। भारत आकर मुझे वाकई बहुत अच्छा लगा। आप सब बहुत अच्छे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 18:41