भारत में मिली शानदार मेजबानी से गदगद हुए पीसीबी प्रमुख--We were touched by warmth of Indian public: PCB chief Ashraf

भारत में मिली शानदार मेजबानी से गदगद हुए पीसीबी प्रमुख

भारत में मिली शानदार मेजबानी से गदगद हुए पीसीबी प्रमुखनई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ ने कल यहां संपन्न पांच सीमित ओवर के मैचों की श्रृंखला के दौरान पाक टीम के गर्मजोशी से हुए स्वागत के लिए आज बीसीसीआई और भारतीय प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

दोपहर पूरे पाकिस्तानी दल के स्वदेश रवाना होने से पूर्व अशरफ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बेहतरीन मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अलावा राज्स संघों जैसे डीडीसीए, कैब, जीसीए, केएससीए और टीएनसीए को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम जहां भी गए हमें भाईचारे का माहौल मिला। श्रृंखला के दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और हम उम्मीद करते हैं कि ऐसी कई और श्रृंखलाएं होंगी।’’

पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा, ‘‘यह शानदार श्रृंखला रही लेकिन इससे भी अधिक इस दौरे पर कुछ कभी नहीं भूलने वाली यादें मिली। हम जिस भी शहर में गए वहां के लोगों ने ऐसा व्यवहार किया मानों हम उन्हीं में से एक हैं। यह हमारे लिए जज्बाती अनुभव था। उम्मीद करता हूं कि ऐसी और अधिक द्विपक्षीय श्रृंखलाएं होंगी जिसका दोनों देशों के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।’’ पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान मोहम्मद हफीज ने उम्मीद जताई कि अब भारत पाकिस्तान का दौरा करना शुरू कर देगा।

हफीज ने कहा, ‘‘भारतीय जनता से हमें जो प्यार मिला वह बेजोड़ था। अब हमारी बारी है कि हम इस कर्ज को उतारें। हम भारतीय टीम का स्वागत करने और उन्हें इसी तरह का दुलार देने को बेताब हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 17:20

comments powered by Disqus