भारत में वनडे से 70 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सका PCB

भारत में वनडे से 70 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सका PCB

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में पिछले साल दिसंबर में हुई वनडे सीरीज और प्रस्तावित सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट से 70 करोड़ रुपये नहीं कमा सका जिसका अनुमान लगाया जा रहा था। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शनिवार को संचालन बोर्ड की बैठक में यह मसला उठा।

एक सूत्र ने कहा, पीसीबी को भारत में वनडे सीरीज और पीएसएल से करीब 70 करोड़ रुपये कमाई की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वनडे श्रृंखला का राजस्व बांटने से इनकार कर दिया जो 2007 के बाद दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज थी। इसके बाद पीएसएल भी विभिन्न कारणों से नहीं हो सकी।

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत पर सीरीज का राजस्व बांटने के लिये कोई दबाव नहीं बनाया और ये बयान भी दिये कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली पैसे से अधिक अहम है।

सूत्र ने कहा, पीएसएल से कमाने की बजाय बोर्ड ने इसकी तैयारियों पर काफी पैसा खर्च कर दिया। इसके लिये सचिवालय का गठन किया गया जिसमें हारून लोर्गट को सलाहकार के तौर पर फीस दी गई और बाकी कर्मचारियों को भी वेतन दिये गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 13:46

comments powered by Disqus