Last Updated: Friday, October 7, 2011, 12:39
नई दिल्ली. भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के कारण नंबर वन टेस्ट रैंकिंग गंवाने के बावजूद भारतीय टीम में वापसी करने की क्षमता है.
इंग्लैंड ने भारत को चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से और पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 3-0 से हराया था. अब इंग्लैंड को भारत में 14 अक्तूबर से पांच मैचों की वनडे श्रृंखला और एक टी-20 खेलनी है.
अभी अफ्रीकी टीम के कोच कर्स्टन ने कहा, ‘‘मैं इससे हैरान हूं. भारतीय टीम फिटनेस समस्या से परेशान थी लेकिन भारतीय टीम इतनी अच्छी है कि वापसी कर सकती है. यह दौरा निराशाजनक रहा.’’ उन्होंने कहा,‘‘ इंग्लैंड दौरे से पहले काफी अपेक्षायें थी और यह निराशाजनक है कि टीम अच्छा नहीं खेल सकी.’’
कर्स्टन ने माना कि डंकन फ्लेचर अब भारत के नये कोच हैं और कुछ महीने से ही वहां हैं. उन्हें समय देने की जरूरत है. यह काम वैसे भी कभी आसान नहीं होता. उन्होंने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत से कहीं बेहतर टीम थी.
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 7, 2011, 18:11