भारत विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में

भारत विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में

नई दिल्ली : भारतीय स्क्वाश टीम फिनलैंड को 3-0 से हराकर फ्रांस में चल रही विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। अर्जेंटीना से हार से बचने के बाद आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने हरिंदर पाल संधू की जगह रमीत टंडन को उतारा। इसका फायदा मिला और टंडन ने हेनरिक मुस्टोनेन जैसे खतरनाक खिलाड़ी को हराकर भारत को सीधे गेम में जीत दिलाई ।

मुस्टोनेन विश्व रैंकिंग में 36वें स्थान पर है जबकि टंडन उससे 196 स्थान नीचे हैं। इसके बावजूद उसने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 11 -4, 11-6, 11-13, 11-4 से जीत दर्ज की। महेश मनगांवकर ने मटियास टुओमी को 11-4, 11-7, 11-7 से हराया । अब सौरव घेाषाल का मुकाबला औपचारिकता का रह गया था जिसमें घोषाल ने 11-7, 11-2, 7-11, 11-9 से जीत हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 14:59

comments powered by Disqus