Last Updated: Friday, December 2, 2011, 02:56
विशाखापट्टनम: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे खेला जाएगा। भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा।
गौर हो कि वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट मैदान पर मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है।
भारतीय टीम ने यहां अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे बड़े अंतर से जीत मिली है। यहां भारत ने 2005 में पाकिस्तान को 58 रनों से हराया था जबकि 2007 में उसने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी थी।
कटक में भारतीय टीम ने एक लिहाज से हार के करीब पहुंचकर जीत हासिल की थी। 59 रन के कुल योग पर पांच विकेट गंवाने के बाद उसने 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (72) और रवींद्र जडेजा (38) की शानदार पारियों की बदौलत जीत हासिल की थी।
युवाओं ने इस मैच में जीत के लिए अहम योगदान दिया था। वरुण एरॉन और उमेश यादव ने जहां गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए थे वहीं बल्लेबाजी के दौरान दोनों ने सांस रोक देने वाले रोमांच के बीच अहम मुकाम पर चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
दूसरी ओर, कैरेबियाई टीम ने मुम्बई टेस्ट में भारत को बराबरी पर रोकने के बाद से काफी सुधार किया है। कटक में बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाने के बावजूद मेहमान टीम ने जोरदार संघर्ष किया और नौ विकेट झटककर भारत को जीत के लिए 49वें ओवर तक इंतजार कराया।
ऐसे में जबकि यह श्रृंखला अभी पूरी तरह खुली हुई है, दूसरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी क्योंकि वह भारत को हराने में सक्षम है, बस उसे अपनी शक्ति का संचय करना है और उसे सही जगह इस्तेमाल करना है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 15:08