भारत श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजों से सीख ले रहे आस्ट्रेलियाई

भारत श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की गेंदबाजी से सीख ले रहे आस्ट्रेलियाई

भारत श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की गेंदबाजी से सीख ले रहे आस्ट्रेलियाईमेलबर्न : भारत के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन ल्योन और जेवियर डोहर्टी इंग्लैंड के स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में टीम को भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में मदद की थी।

भारतीयों को स्पिन खेलने में माहिर माना जाता है लेकिन इंग्लैंड के ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों को काफी परेशान किया।

डोहर्टी ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा,‘मैंने भारत इंग्लैंड श्रृंखला दर्शक के बजाय शोधकर्ता की तरह देखी।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसके फुटेज मैं दोबारा देखूंगा। स्वान और पनेसर ने उनके आक्रमण की अगुवाई की और इंग्लैंड ने श्रृंखला जीत ली।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 2, 2013, 13:12

comments powered by Disqus