भारत से ओलंपिक निलंबन अगले दो माह में हट सकता है: खेल मंत्री

भारत से ओलंपिक निलंबन अगले दो माह में हट सकता है: खेल मंत्री

भारत से ओलंपिक निलंबन अगले दो माह में हट सकता है: खेल मंत्रीनई दिल्ली : केन्द्रीय खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि भारत पर लगाया गया ओलम्पिक निलंबन अगले कुछ माह में हट सकता है। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक सामिति (आईओसी) इसके लिये पहले ही प्रक्रिया शुरू कर चुका है।

आईओसी के अधिकारियों से स्विटजरलैंड के लुसाने में हुई बैठक के बाद स्वदेश लौटने के बाद खेल मंत्री ने कहा,‘ आईओसी ने फैसला किया है कि वह भारतीय ओलम्पिक संघ से प्रतिबंध हटाने के लिये रास्ता बनाने के लिये तैयार है ताकि भारतीय खिलाड़ी ओलम्पिक आंदोलन में शामिल हो सकें। सरकार राष्ट्रीय खेल महासंघों भारतीय ओलम्पिक संघ और अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के प्रतिनिधियों ने मिलकर आपसी बातचीत के एक खाका तैयार कर लिया है। ’

उन्होंने कहा,‘आईओए के संविधान के अनुसार विशेष आम सभा की बैठक बुलाने के लिये कम से कम 30 दिन की आवश्यकता होती है इसलिये मुझे लगता है दो माह के भीतर मामला सुलझा लिया जाएगा । ’मंत्री ने कहा कि आईओसी के साथ हुई बैठक से विवादास्पद खेल संहिता कमजोर नहीं हुई है।

उन्होंने कहा,‘खेल संहिता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया गया है बल्कि आईओसी के अधिकारियों से बातचीत के बाद पाया गया कि ओलम्पिक चार्टर के नियमों से खेल संहिता के पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे नियम मेल खाते हैं। सरकार खेल महासंघों को 60 से 70 प्रतिशत तक बजट देती है हमारे लिये यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि यह पैसा सही जगह खर्च हो रहा है । ’

उन्होंने कहा कि सरकार एक नया खेल विधेयक तैयार करने की प्रक्रिया में है और इस प्रस्तावित विधेयक पर पहले आईओसी से बात की जाएगी और इस विधेयक को 30 जून तक पेश किया जाएगा । (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 11:22

comments powered by Disqus