भारत से नहीं खेलने पर पीसीबी को नुकसान

भारत से नहीं खेलने पर पीसीबी को नुकसान

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखलाएं नहीं होने के कारण उसे दुबई स्थित टेन स्पोर्ट्स के साथ प्रसारण करार में लगभग आठ करोड़ डालर का नुकसान हुआ। यह करार पिछले महीने समाप्त हुआ।

बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान चार साल के प्रसारण करार के दौरान एक बार भी भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला का आयोजन नहीं कर पाया इसलिए उसे लगभग आठ करोड़ डालर का नुकसान हुआ। पीसीबी ने 13 करोड़ 50 लाख डालर का करार किया था। अधिकारी ने कहा कि बोर्ड के साथ हमारे करार में चार साल के अंदर भारत के साथ दो घरेलू श्रृंखलाएं खेलने की शर्त भी शामिल थी और इससे कुल 135 मिलियन डालर के करार में से 80 से लेकर 85 मिलियन डालर मिलते।

उन्होंने कहा कि लेकिन दुर्भाग्य से इन चार वषरें में हमारी भारत के साथ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई जिसके कारण हमें भारी नुकसान हुआ। अधिकारी ने कहा कि पीसीबी जब सितंबर में नये करार के लिये बोली लगाएगा तो उसे फिर से इसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रसारक फिर से यह शर्त रखना चाहेंगे कि यदि हम भारत से घरेलू श्रृंखला नहीं खेलेंगे और इससे हमें फिर से भारी नुकसान होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 12:08

comments powered by Disqus