भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, युवराज और हरभजन की वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, युवराज और हरभजन की वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, युवराज और हरभजन की वापसीमुंबई : मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ 15 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिये सोमवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की। युवराज एक साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। कैंसर से उबरने के बाद वापसी करने वाले इस क्रिकेटर को चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये चुनी गयी टीम में सुरेश रैना की जगह शामिल किया गया है।

संदीप पाटिल की अगुवाई वाली नयी चयन समिति ने तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को एस बद्रीनाथ के स्थान पर शामिल किया है जो अगस्त में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में शामिल थे।

लेग स्पिनर पीयूष चावला अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं, उन्हें टीम से बाहर रखा गया है, जिनकी जगह हरभजन ने ली है जो एक साल से ज्यादा के समय के बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं।

तेज गेंदबाज जहीर खान की फिटनेस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था क्योंकि वह कल रणजी ट्राफी मैच के दौरान मैदान पर लंगड़ाते दिखे थे। उन्हें हालांकि फिजियो की हरी झंडी के बाद टीम में बरकरार रखा गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट के लिये चुनी गयी टीम इस प्रकार है। महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान ), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, उमेश यादव, प्रज्ञान ओझा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, मुरली विजय और जहीर खान। (एजेंसी)


First Published: Monday, November 5, 2012, 13:15

comments powered by Disqus