Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 14:53
नई दिल्ली : जिम्बाब्वे दौरे से लौटने के बाद पिछले एक महीने से आराम फरमा रहे भारत के अधिकतर क्रिकेटरों को अब अगले एक साल से भी अधिक समय तक भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण अवकाश लेने का मौका नहीं मिलेगा। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं गये और इस तरह से उन्होंने लगभग दो महीने अपने परिवार के साथ बिताये, लेकिन आगे उनके लिये इस तरह का लंबा अवकाश मिलना मुश्किल है क्योंकि 21 सितंबर से शुरू हो रहे चैंपियन्स लीग के शुरू होने के बाद वह भी देश के अधिकतर क्रिकेटरों की तरह व्यस्त हो जाएंगे। भारतीय टीम का आगे का कार्यक्रम काफी व्यस्तता वाला है।
चैंपियन्स लीग में आईपीएल की चार टीमें खेल रही है। इसलिए अधिकतर भारतीय क्रिकेटरों के लिये नये सत्र की शुरूआत इस टी-20 लीग से हो जाएगी। इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दस अक्तूबर से दो नवंबर तक एक टी20 और सात एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। सचिन तेंदुलकर को 200वां टेस्ट मैच खेलने का मौका स्वदेश में देने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस श्रृंखला के लिये हामी भर दी है जिसमें दो टेस्ट मैचों के अलावा तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 14:53