भारतीय गेंदबाजों ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया : धोनी

भारतीय गेंदबाजों ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया : धोनी

भारतीय गेंदबाजों ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया : धोनीअहमदाबाद : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज यहां पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 36 गेंद पर 72 रन की तूफानी पारी खेलने वाले युवराज सिंह की जमकर तारीफ करते हुए जीत का श्रेय गेंदबाजों को भी दिया जिन्होंने ‘दबाव की स्थिति में अच्छा खेल दिखाया।’

पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में 26 रन की दरकार थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस बीच तीन विकेट निकाले और केवल 14 रन दिये जिससे भारत उतार चढ़ाव वाला मैच जीतकर श्रृंखला बराबर कराने में सफल रहा। धोनी ने भारत की 11 रन से जीत के बाद कहा, ‘आखिरी ओवरों में युवा गेंदबाजों पर काफी कुछ निर्भर था। मैं समझता हूं कि उन्होंने खुद पर नियंत्रण बनाये रखा। वे दबाव महसूस कर रहे थे लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया तथा यार्कर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया। जब उन्हें धीमी गेंद करनी थी तब उन्होंने की।’

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 192 रन बनाये। धोनी और युवराज ने चौथे विकेट के लिये 97 रन की साझेदारी की। धोनी ने कहा, ‘गौतम गंभीर और अजिंक्या रहाणे ने हमें अच्छी शुरुआत दी। हमने इसका पूरा फायदा उठाया। युवी तो अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में था। उनके बड़े छक्के और चौके दर्शनीय थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता नहीं था कि कितना लक्ष्य देना है लेकिन हमने दस रन अधिक बनाए और हम अपनी बल्लेबाजी से खुश थे। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 22:23

comments powered by Disqus