भारतीय गोलकीपरों का सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं स्टैनिफोर्थ

भारतीय गोलकीपरों का सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं स्टैनिफोर्थ

इपोह (मलेशिया) : भारतीय टीम के गोलकीपिंग कोच डेव स्टैनिफोर्थ अभी तक निश्चित नहीं हैं कि अगर उन्हें लंबे समय के लिए यह जिम्मेदारी दी जाती है तो वह जारी रखना चाहेंगे या नहीं, लेकिन वह भारतीय गोलकीपरों को इस कम समय में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश करना चाहते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के इस 37 वर्षीय पूर्व हाकी खिलाड़ी को पिछले महीने ही भारतीय सीनियर और जूनियर टीम का गोलकीपिंग कोच और रणनीतिक विश्लेषक बनाया गया। उन्हें इस साल के अंत में नयी दिल्ली में होने वाले एफआईएच विश्व कप तक संक्षिप्त समय के लिये अनुबंध दिया गया है। लेकिन शुरूआती हाकी इंडिया लीग चैम्पियन रांची राइनोज के साथ काम कर चुके स्टैनिफोर्थ देश में गोलकीपिंग स्तर से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्होंने अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर रखी है।

स्टैनिफोर्थ ने कहा, ‘यह मेरे लिये जल्दबाजी होगी। मैंने छह हफ्ते पहले ही भारतीय टीम के साथ काम करना शुरू किया है, लेकिन मेरे लक्ष्य स्पष्ट हैं। मेरा प्राथमिक लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने गोलकीपर से जिस स्तर का खेल चाहते हैं वे वैसा खेल रहे हैं कि नहीं। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे गोलकीपर नेट के पीछे से गेंद को दूर रखें।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 29, 2013, 12:58

comments powered by Disqus