Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 10:03

मुंबई : इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों और दो ट्वेंटी-20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार को किया जाएगा। टीम के इस चयन में सभी की निगाहें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर टिकी हैं। चूंकि बीते मैचों में सचिन के बल्ले से रन नहीं निकले हैं और टीम में उनकी मौजूदगी पर अब सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प कि सेलेक्टर्स सचिन पर अब भी भरोसा रखते हैं या नहीं।
तीसरा टेस्ट मैच पांच दिसम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि चौथा टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर होना है।
बीसीसीआई सचिव और चयनसमिति के समन्यवक संजय जगदाले ने बताया कि चयनसमिति की कल यहां (मुंबई में) बैठक होगी जिसमें अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन किया जाएगा।’कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच डंकन फ्लैचर भी चयनसमिति का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें मत देने का अधिकार नहीं है। यदि धोनी की चलती है तो फिर अगले दो मैचों के लिए टीम में ज्यादा बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है।
धोनी ने भारत की दूसरे टेस्ट मैच में दस विकेट की करारी हार के बाद कहा कि टीम में बहुत बदलाव की संभावना नहीं है। हमारे पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं लेकिन आप केवल एक या दो टेस्ट मैचों के बाद खिलाड़ियों को बदल या रोटेट नहीं कर सकते। आपको उन्हें पर्याप्त मौका देना होगा।
अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया।
टेस्ट श्रृंखला के बाद ट्वेंटी-20 मैच होने हैं। इन मैचों का आयोजन पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में और मुम्बई में होना है। मैच क्रमश: 20 और 22 दिसंबर को होंगे।
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 10:03