Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 15:30
नई दिल्ली : भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने कहा है कि उसके 10 खिलाड़ी मई में पेरिस में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए स्वीडन और चीन में लगभग 15 दिन के कोचिंग शिविर में हिस्सा लेंगे।
अचंता शरत कमल, सौम्यजीत घोष, सानिल शेट्टी, हरमीत देसाई, सौम्यदीप राय और एंथोनी अमलराज की पुरुष टीम कोच कमलेश मेहता के साथ स्वीडन की पीटर कार्लसन अकादमी में ट्रेनिंग करेगी। दूसरी तरफ के शामिनी, मौमा दास, मधुरिका पटकर और नेहा अग्रवाल की महिला टीम चीन में ट्रेनिंग करेगी। महिला टीम राष्ट्रीय कोच भवानी मुखर्जी के मार्गदर्शन में जाएगी।
इस बीच शरत कमल और के शामिनी एशिया कप टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक हांगकांग में किया जाएगा। ये दोनों इस चैम्पियनशिप के बाद अपनी अपनी टीमों से स्वीडन और चीन में जुड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 15:30