भारतीय पहलवानों का चयन 16 दिसंबर को - Zee News हिंदी

भारतीय पहलवानों का चयन 16 दिसंबर को

दिल्ली : लंदन ओलम्पिक खेलों का पूल बनाने के इरादे से भारतीय पहलवानों का चयन ट्रायल 16 दिसंबर को लुडलो कैसल स्कूल के कुश्ती स्टेडियम में किया जाएगा जबकि महिला वर्ग के चयन ट्रायल 17 दिसंबर को पटियाला में होंगे ।

 

भारतीय कुश्ती महासंघ के सचिव राज सिंह ने कहा, ‘भारतीय कुश्ती के लिये अगले कुछ माह काफी अहम है क्योंकि इस दौरान 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे लंदन ओलम्पिक से पहले भारतीय पहलवानों को इन खेलों के तीन क्वालीफाई टूर्नामेंटों में भाग लेना है। इसके अलावा ओलम्पिक खेलों से पहले भारत में ग्रां प्री कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार किया जा रहा है।

 

एक सवाल के जवाब में सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को लंदन में ‘टेस्ट इवेंट’ के लिए रवाना होने वाले भारतीय दल को आयोजकों ने अभी तक वीजा नहीं दिया है। सोमवार तक अगर आयोजक वीजा भेजेंगे तो भारत का चार महिलाओं सहित 18 पहवानों का दल लंदन के लिए रवाना होने के लिए तैयार है । टेस्ट इवेंट 10 से 12 दिसंबर को उसी स्टेडियम में होना है जहां जुलाई में होने वाले ओलम्पिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जानी है।

 

भारत का 50 सदस्यीय दल पांच जनवरी को अमेरिका जाएगा जहां वह प्रतियोगिता के अलावा कुश्ती शिविर में भाग लेगा। इस दल में करीब 40 पहलवान होंगे। खेल मंत्रालय ने सैद्धांतिक रूप से इस दौरे के लिये मंजूरी दे दी है।

 

गौरतलब है कि भारत का एक भी पहलवान अभी तक ओम्पिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाया क्योंकि विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का कोई भी पहलवान छठे स्थान तक भी नहीं आ सका था ।भारतीय पहलवानों के पास लंदन ओलिम्पक के लिये क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका 28 मार्च को कजाकिस्तान में होगा क्योंकि इस प्रतियोगिता में सिर्फ एशिया के पहलवान ही भाग लेते हैं । इसके बाद दो और क्वालीफाइंग प्रतियोगिता अप्रैल में चीन में और हेलसिंकी में मई में होनी हैं । राजसिंह ने बताया कि लंदन ओलम्पिक और इसके लिये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अगले साल फरवरी और मार्च में होने वाली देश की पहली भारतीय कुश्ती लीग, आईडब्ल्यूएल को स्थगित कर दिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ और कोलकाता के लीसर स्पोर्ट्स के संयुक्त प्रयास से आयोजित की जाने वाली इस लीग के लिये छह फ्रेंचाइजियों का चयन कर लिया गया था एक माह तक चलने वाली अब लंदन ओलम्पिक खेलों के बाद अगले साल 15 नवंबर से होगी।

 

सिंह ने बताया कि लंदन ओलम्पिक के लिये देश के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों का चयन किया जाएगा।  लुडलो कैसल पर होने वाले फ्री स्टाइल और ग्रीका रोमन शैली के चयन ट्रायल से प्रत्येक वजन वर्ग से करीब दो पहलवानों का चयन होगा कुल मिला कर करीब करीब 28 पहलवानों का चयन होगा जबकि महिला वर्ग के लिये पटियाला में होने वाली चयन ट्रायल में करीब 14 महिला पहलवानों का चयन किया जाना है।

 

भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत केन्द्र पर पुरूष वर्ग तथा पटियाला में महिला पहलवानांे का राष्ट्रीय शिविर चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 4, 2011, 15:41

comments powered by Disqus