भारतीय बल्लेबाजों का सम्मान करते हैं: क्लार्क - Zee News हिंदी

भारतीय बल्लेबाजों का सम्मान करते हैं: क्लार्क

एडिलेड : भारत के अनुभवी बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाजी तिकड़ी संभवत: अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेल रही है और मेजबान देश के कप्तान माइकल क्लार्क ने इस तिकड़ी की सराहना करते हुए कहा कि वे जिस सम्मान के हकदार हैं वह उनको दिया जाना चाहिये।

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम कल से यहां शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट से पूर्व ही टेस्ट श्रृंखला जीत चुकी है और ऐसे में क्लार्क सिर्फ इन खिलाड़ियों की उनके क्रिकेट कैरियर में लंबी पारी के लिए प्रशंसा कर सकते हैं। इस तिकड़ी की पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना हो रही है लेकिन क्लार्क का कहना है कि हमारे दिलों में तीनों के लिये काफी सम्मान है ।

 

क्लार्क ने कहा, ‘तीनों बल्लेबाज अच्छे खिलाड़ी है और उनका दुनियाभर में काफी सम्मान है। खासकर इस देश में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं । हमारे दिलों में उनका बहुत सम्मान है। तीनों खिलाड़ी अभी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी आलोचना हो रही है । मैं अपनी टीम के हक में चाहता हूं कि सचिन तेंदुलकर चौथे टेस्ट में अपना सौवां शतक नहीं बना पाये और लक्ष्मण और द्रविड को हम ज्यादा रन बनाने से रोक लें।’

 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘तेंदुलकर दुनिया के किसी भी हिस्से में जब भी अपना महाशतक बनायेगा वह सबके लिये विशेष क्षण होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 15:48

comments powered by Disqus