भारतीय मूल की मोनिशा F-1 की पहली महिला प्रिंसिपल बनी

भारतीय मूल की मोनिशा F-1 की पहली महिला प्रिंसिपल बनी

योंगम ( दक्षिण कोरिया ) : भारतीय मूल की मोनिशा काल्टेनबोर्न फार्मूला वन में पहली महिला टीम प्रिंसिपल बन गई । वह चौथी सबसे पुरानी एफवन टीम सोबेर की प्रिंसिपल बनी है।

पीटर सोबेर के टीम प्रिंसिपल पद से इस्तीफा देने के बाद मोनिशा ने पदभार संभाला । सोबेर ने 1991 में टीम बनाई थी ।

वह अगले साल 70 बरस के हो रहे हैं और इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते थे । वह सोबेर ग्रुप के निदेशक मंडल के अध्यक्ष बने रहेंगे ।

टीम सोबेर की शुरूआत 1991 में हुई थी । फिलहाल टीम कंस्ट्रक्टर्स चैम्पियनशिप में छठे स्थान पर है । मर्सीडीज उससे 20 अंक आगे है जबकि सत्र की पांच रेस बाकी है ।

मोनिशा बचपन से अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थी । आठ बरस की उम्र में उनका परिवार वियना चला गया जहां उनके अंकल अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी में कार्यरत हैं ।

मोनिशा ने वियना में 1995 में कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की । उन्होंने 1996 में लंदन स्कूल आफ इकानामिक्स से अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय कानून में मास्टर्स किया ।

उन्होंने पहली नौकरी जर्मनी के स्टटगार्ट में की । वह संयुक्त राष्ट्र में भी कार्यरत रही । वह 2000 में सोबेर के कानूनी विभाग के प्रमुख के तौर पर जुड़ी और जनवरी 2010 से सीईओ है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 13:23

comments powered by Disqus