भारतीय हाकी टीम चैम्पियंस ट्राफी के लिये रवाना

भारतीय हाकी टीम चैम्पियंस ट्राफी के लिये रवाना

भारतीय हाकी टीम चैम्पियंस ट्राफी के लिये रवाना  नई दिल्ली : सरदार सिंह की अगुवाई में भारतीय हाकी टीम 20 से 27 दिसंबर तक होने वाली दूसरी एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भाग लेने के लिये आज दोहा रवाना हो गयी।

हाकी इंडिया लीग के लिये खिलाड़ियों की नीलामी के एक दिन बाद 18 सदस्यीय टीम आज सुबह कतर एयरवेज फ्लाइट से दोहा के लिये रवाना हुई। नीलामी में सरदार और उपकप्तान वी आर रघुनाथ भारत की ओर से सर्वाधिक राशि दिये जाने वाले खिलाड़ी बने।

भारत ने वही टीम बरकरार रखी है जो हाल में मेलबर्न में एफआईएच चैम्पिंयस ट्राफी में चौथे स्थान पर रही थी। इसमें टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से कांस्य पदक मैच हार गयी थी।

सरदार ने रवाना होने से पहले कहा कि हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है, हम वहां अपना खिताब बचाने जा रहे हैं, हमें ऐसा करने का पूरा भरोसा है। एशियाई चैम्पियंस ट्राफी 2012 में भारत के अलावा चीन, जापान, मलेशिया, ओमान और पाकिस्तान की टीमें शिरकत करेंगी। (एजेंसी)

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 20 दिसंबर को चीन के खिलाफ करेगीद। इसके बाद टीम 21 दिसंबर को जापान, 23 दिसंबर को ओमान, 24 दिसंबर को पाकिस्तान और 26 दिसंबर को मलेशिया से भिड़ेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 10:22

comments powered by Disqus