Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 14:32
नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने मंगलवार को बताया कि अनुभवी गोलकीपर भरत छेत्री लंदन में दो से छह मई तक होने वाले चार देशों की पुरुष ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में भारत की 18 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे।
बेंगलूर के साइ केंद्र में आठ और नौ अप्रैल को चयन ट्रायल के बाद हॉकी इंडिया ने आज टीम की घोषणा की जिसमें स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह को उप कप्तान बनाया गया है।
गुरबाज सिंह ने वापसी की है जबकि चिंगलेनसाना सिंह को भी टीम में जगह मिली है। ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान चोटिल हुए स्ट्राइकर युवराज वाल्मिकी को हालांकि टीम में शामिल नहीं किया गया है। डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह को स्टैंडबाई बनाया गया है जबकि फरवरी में क्वालीफायर के दौरान वह मुख्य टीम का हिस्सा थे।
चयन ट्रायल के दौरान हाकी इंडिया के चयनकर्ता बीपी गोविंदा और कर्नल बलबीर सिंह के अलावा सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह भी मौजूद थे।
चार देशों के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, जर्मनी और ब्रिटेन की टीमें हिस्सा लेंगी और भारत को ओलंपिक से पहले बेहतर रैंकिंग वाली टीमों और ओलंपिक के हाकी स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा।
टीम इस प्रकार है: गोलकीपर : भरत छेत्री (कप्तान), पीआर श्रीजेश डिफेंडर: संदीप सिंह, वीआर रघुनाथ, इग्नेस टिर्की, मिडफील्डर: बीरेंद्र लाकड़ा, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरबाज सिंह, कोथाजीत सिंह, फारवर्ड: एसवी सुनील, सरवनजीत सिंह, गुरविंदर सिंह चांदी, शिवेंद्र सिंह, दानिश मुज्तबा, एसके उथप्पा, तुषार खांडेकर, चिंगलेनसाना सिंह, स्टैंडबाई: रुपिंदर पाल सिंह (डिफेंडर), प्रदीप मोर (मिडफील्ड), धरमवीर सिंह (फारवर्ड) और प्रधान सोमाना (फारवर्ड)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 20:02